मुंबई, मधुर भंडारकर ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में पर्दे के पीछे छिपी सच्चाई को दिखाने की कोशिश की है। चाहे वे फैशन, हीरोइन, पेज-3 हो या ट्रैफिक सिग्नल। अब डायरेक्टर मधुर भंडारकर एक बार फिर मजेदार विषय दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक भंडारकर अब बॉलीवुड सितारों की पत्नियों को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। यह गौरी खान, मीरा राजपूत और ट्विंकल खन्ना जैसी लोकप्रिय सितारों की पत्नियों पर आधारित होगी।
सूत्रों के मुताबिक, मधुर भंडारकर अभी स्टार वाइव्स पर बेस्ड स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल बॉलीवुड वाइव्स होगा। जब मधुर भंडारकर से इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की गई तो उनके प्रवक्ता ने कहा कि मधुर ने सिर्फ टाइटल रजिस्टर कराया है लेकिन अभी इसे आगे लेकर जाने का कोई योजना नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ, मधुर भंडारकर अपनी एक फिल्म के लिए शाहरुख खान से बातचीत कर रहे हैं। ये फिल्म इंस्पेक्टर गालिब की जिंदगी पर आधारित होगी।
दूसरी तरफ पिछले दिनों मधुर भंडारकर के सेलेब्रिटी स्टारकिड तैमूर पर मूवी बनाने की चर्चा थी। मधुर की तैमूर नाम से टाइटल रजिस्टर्ड कराने की अटकलें थीं पर अटकलों को बढ़ता देख मधुर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि वे तैमूर पर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। मधुर ने कहा ऐसा कुछ नहीं है। मेरे प्रोडक्शन हाउस के अंडर में कई टाइटल रजिस्टर्ड हो रहे हैं। इसमें अवॉर्ड्स और बॉलीवुड वाइव्स जैसे नाम शामिल है।”