कोलकाता, कार्तिक के करिश्मे के बावजूद कोलकाता अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर रॉयल्स से मुकाबला 3 विकेट से हार गया पहले खेलते हुए आईपीएल के लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
आज रसेल तो नहीं चले लेकिन करिश्मा दिखाया दिनेश कार्तिक ने। उन्होंने ना केवल लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि नाबाद रहते हुए 50 गेंदों में शानदार 97 रन बनाए,जिसमें सात चौके और 9 छक्के शामिल थे।
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनर क्रिस लिन को वरुण आरोन ने बोल्ड कर दिया। उस वक्त एक भी रन नहीं बना था। इसके बाद पारी थोड़ी बहुत आगे बढ़ी लेकिन पांचवे ओवर की अंतिम गेंद पर अरुण ने एक बार फिर अटैक किया और शुबमन गिल को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। गिल ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए और 2 चौके मारे। कोलकाता के शुरुआती बल्लेबाज लंबी साझेदारी में विफल रहे। विकेट लगातार गिरते गए। नौवें ओवर में नीतीश राणा को श्रेयस गोपाल ने वरुण आरोन के हाथों कैच करा दिया। राणा ने धीमे खेलकर 26 गेंदों में 21 रन बनाए और 3 चौके लगाए।
सुनील नरेन ने आते ही हाथ खोले लेकिन वरुण आरोन ने शानदार थ्रो के द्वारा उन्हें रन आउट कर दिया। नरेन ने 8 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की सहायता से 11 रन मारे। आंद्रे रसैल आज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 14 गेंदों में 14 रन बनाएं 1 छक्का मारा। ओशन थामस की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में उन्हें रियान पराग ने कैच कर लिया। उस समय कोलकाता के 16.5 ओवर में मात्र 119 रन बने थे। कारलोस ब्राथवेट भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके उन्हें 3 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट ने रहाणे के हाथों कैच करा दिया। लेकिन इसके बाद कार्तिक ने करिश्मा दिखाया और अंतिम 16 गेंदों में 44 रन की नाबाद साझेदारी कर कोलकाता का स्कोर सम्मानजनक 175 तक पहुंचाया। इस साझेदारी में रिंकू सिंह का योगदान मात्र 3 रन का था। राजस्थान रॉयल्स के लिए वरुण आरोन ने दो विकेट लिए। थॉमस, श्रेयस गोपाल और उनादकट को एक एक विकेट मिले।