वाराणसी में मोदी का मेगा रोड-शो, गंगा आरती में भी भाग लिया, कल दाखिल करेंगे नामांकन

वाराणसी, वाराणसी गुरूवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो का गवाह बना। नामांकन से पहले पीएम मोदी ने यहां सात किलोमीटर लंबा रोड-शो किया। मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर दशाश्वमेघ घाट पर खत्म हुआ। रोड शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे। अंतिम क्षणों में भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहे।
यह रोड शो करीब 7 किलोमीटर तक चला जो कि शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक पहुंचा। दशाश्वमेघ घाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने गंगा आरती में भाग लेकर प्रधानमंत्री की विजय की कामना की। बाद में होटल डी पेरिस में प्रधानमंत्री ने वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत की।
रोडशो की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शुक्रवार को जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे। शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पूर्व मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे। मोदी दूसरी बार वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में हैं।

नया भारत ना कहता है – ना सहता है, आतंक को मुंहतोड़ जवाब देता है
मोदी ने कहा, 5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया।
मोदी ने कहा, “मुझे 130 करोड़ भारतीयों ने ताकत दी कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए। नया भारत ना कहता है और ना सहता है। नया भारत आतंक को मुंहतोड़ जवाब देता है।”
उन्होंने कहा “हमने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग कर दिया। जिन्हें वे अपना समझते थे, वे उन्हें छोड़ चुके हैं। भारत ने पाक को मिल रहे समर्थन पर कारगर रोक लगाने का काम किया है। देश में भी हमने चौतरफा सख्ती बनाए रखी है। हमने मानवतावाद का नकली चोला पहनने वालों पर लगाम कसी, जो आतंकी फसल के लिए खाद-पानी का इंतजाम करते हैं। बीते 5 वर्षों में भारत में किसी शहर, किसी पवित्र स्थान या मंदिर पर कोई आतंकी हमला नहीं हो सका है।”
मोदी ने कहा “आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के थोड़े से दायरे में संभल कर रह गया है। उन्होंने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। इस हमले के बाद उस क्षेत्र में अब तक 42 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है। ये हमारा काम करने का तरीका है। हमारे पास अभी क्या स्थिति बन रही है, चुनौतियां कितनी गंभीर हैं, हमें इस पर भी ध्यान देना जरूरी है।” बाद में होटल डी पेरिस में प्रधानमंत्री ने वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत की।
मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शुक्रवार को जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे। शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पूर्व मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे। मोदी दूसरी बार वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में हैं।

प्रियंका वाराणसी में नहीं देंगी मोदी को चुनौती
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों पर गुरुवार को उस वक्त विराम लग गया जब पार्टी ने अजय राय को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, वाराणसी से अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। पिछले कई हफ्ते से यह अटकलें चल रही थीं कि प्रियंका वाराणसी से मोदी को चुनौती दे सकती हैं। अजय राय ने 2014 में भी मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *