चेन्नई,चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ट्वंटी-20 क्रिकेट में वह 8 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। वाटसन ने हैदराबाद से मिले 175 रनों के लक्ष्य के बाद अपनी टीम की ओर से तेजतर्रार पारी खेली। वाटसन ने 53 गेंदों में नौ चौके और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
रन खिलाड़ी
क्रिस गेल 12739
ब्रैंडन मैक्कुलम 9922
कैरोन पोलार्ड 9232
शोएब मलिक 8701
डेविड वार्नर 8685
विराट कोहली 8292
सुरेश रैना 8254
शेन वाटसन 8027
रोहित शर्मा 8023