मुंबई, टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता से एक्टिंग डेब्यू करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह किसी की प्लेटफार्म पर प्रड्यूसर के साथ काम करने को तैयार है। बता दें कि हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका करियर बनाने में यदि उनकी फैमिली के अलावा किसी और शख्स ने साथ दिया तो वह एकता मैडम है। ऐसे में अगर एकता मैडम कुछ भी करने को कहती है तो मैं उन्हें फॉलो करूंगा। गौरतलब है कि सुशांत ने हाल ही में नितेश तिवारी की फिल्म की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि इस फिल्म में सुशांत श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इस बारे में सुशांत ने बताया कि हमने शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही वह रिलीज होगी। अभी फिल्म की डबिंग की जाएगी। वहीं वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सुशांत आने वाले समय में सैफ अली खान के साथ फिल्म दिल बेचारा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म ड्राइव में दिखाई देंगे।