हैदराबाद, आज शाम यहां दिल्ली कैपिटल से मिले आसान लक्ष्य का SRH पीछा नहीं कर पाए और वह 39 रनों से मैच हार गए, रबादा ने चार और कीमो पॉल ने 3 विकेट लेकर SRH की कमर ही तोड़ दी,सिर्फ वार्नर 51 और बैरेस्टो 41 ने उसकी उम्मीदों को जिन्दा रखा लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम 18.5 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई. इसके पहले आईपीएल के लीग मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल को 155 रन पर रोक कर शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत कोई विशेष नहीं रही पृथ्वी शा और शिखर धवन के विकेट जल्दी जल्दी कर गए। शा को 4 रन के स्कोर पर खलील अहमद ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। शिखर धवन भी खलील अहमद के शिकार बने और उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने कैच कर लिया।
इसके बाद मुनरो और श्रेयस अय्यर ने मिलकर तेज साझेदारी करते हुए स्कोर 69 रन तक पहुंचाया। आठवें ओवर की अंतिम गेंद में मुनरो को अभिषेक शर्मा नेबेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। मुनरो ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर भी 45 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। उन्होंने 40 गेंदों में 45 रन बनाए और 5 चौके मारे। ऋषभ पंत को खलील अहमद ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा दिया। पंत ने 19 गेंदों में 3 चौके की सहायता से 23 रन बनाए। क्रिस मॉरिस को 4 रन के स्कोर पर राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। कीमो पॉल भी कमाल नहीं दिखा सके और भुवनेश्वर कुमार द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट कर दिए गए। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए, रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।