मुंबई, सिंबा स्टार सारा अली खान कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। पिछले दिनों सारा का कार्तिक आर्यन संग बाइक राइड का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में बिना हेलमेट पहने नजर आई थीं। हेलमेट ना पहनने की वजह से सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। सारा के हेलमेट ना पहनने का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। सारा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सड़कों पर सारा के बाइक पर बिना हेलमेट के घूमने की जानकारी मांगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि घटना के बारे में सभी फैक्ट्स मिलने और उनके वैरिफाई होने के बाद सारा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा।
जब ये वीडियो सामने आया था तो लोगों ने सारा को ट्रोल करते हुए दिल्ली पुलिस को भी वीडियो टैग किया था। रोड सेफ्टी के नियमों को तोड़ने के लिए सारा की जमकर आलोचना की गई। बता दें कि ये वीडियो दिल्ली में इम्तियाज अली की फिल्म शूटिंग का है। अभी तक इस पूरे विवाद पर सारा अली खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।