CSK ने मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान के खिलाफ दर्ज की जीत, IPLमें धोनी की कप्तानी में पूरी ही सौंवी विक्ट्री

जयपुर,अपने घरेलू मैदान पर जीतने के लिए विख्यात राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के एक मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर बनाया। लेकिन बाद धोनी और रायडू के अर्धशतकों और पांचवे विकेट की साझेदारी ने राजस्थान की निश्चित दिखाई दे रही जीत को उनसे छीन लिया,पारी के आखिरी ओवर में धोनी आउट हुए लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर स्टेंलेर ने सिक्स जड़कर अपनी टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी.चेन्नई ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। राजस्थान की शुरुआत धमाकेदार रही और तीसरे ओवर तक ही अजिंक्य रहाणे तथा जोस बटलर की जोड़ी ने 31 रन बना दिया। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपक चहर ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू बोल्ड कर दिया। रहाणे ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए और 3 चौके मारे। तेज खेल रहे बटलर को शार्दुल ठाकुर ने अंबाती रायुडु के हाथों कैच करा दिया। बटलर ने 10 गेंदों में चार चौके और 1 छक्के की सहायता से 23 रन बनाए। संजू सैमसन ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके उन्हें मिशेल सैंटनर ने कैच आउट करवा दिया। सैमसंग 6 रन ही बना सके। छठ वें ओवर तक स्कोर 53 रन पहुंच गया था लेकिन तीन बल्लेबाज भी आउट हो गए थे। इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हुई। नवे ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को रविंद्र जडेजा ने केदार यादव के हाथों बोल्ड करा दिया। त्रिपाठी 12 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सके। 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टीवन स्मिथ धीमा खेलते हुए रविंद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू को कैच दे बैठे। उन्होंने 22 गेंदों में 15 रन बनाए। रियान पराग को शार्दुल ठाकुर ने 16 रन के स्कोर पर धोनी के हाथों कैच करा दिया। बेन स्टोक्स ने 26 गेंदों में 28 रन बनाएं एकमात्र चौका लगाया उन्हें दीपक चहर ने बोल्ड कर दिया। अंतिम ओवर में श्रेयस गोपाल ने नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 19 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। आर्चर भी 12 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रन बनाकर चेन्नई को 152 रन का लक्ष्य दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *