मुंबई,अपनी दोस्ती और मस्ती के साथ बॉलीवुड अभिनेताओं अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने एक नया क्लब ‘आई लव कैटरीना कैफ’ शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एक बड़ी ट्रॉफी भी पेश की, जिसकी फोटो अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। फोटो शेयर करते हुए अर्जुन एक मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि वरुण और मैं एक नया फैन क्लब वी लव केके उर्फ कटरीना कैफ शुरू कर रहे हैं। यहां हम उन्हें बिना किसी कारण के पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यहां कैटरीना जो डालमेशियन ट्रॉफी पकड़ी है, वह हमारी वफादार दोस्ती को दिखाती है, क्योंकि यह दोस्ती फर्स्ट क्लास है। बता दें कि इससे पहले वरुण और अर्जुन ने हीं आई हेट कैटरीना कैफ क्लब शुरू किया था। लेकिन अब लगता है कि वह वफादार दोस्त बन गए हैं। वहीं 2018 में आई हेट कटरीना कैफ क्लब के 15 साल होने पर कैटरीना ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट करते हुए कटरीना ने अर्जुन और वरुण के साथ में तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया बॉयज इन लोगों के साथ 15 साल क्लब से। शर्त लगा लो मैंने तुम्हें पुरानी याद दिला दी।