भोपाल,राजधानी के खजूरी थाना इलाके में स्थित ग्राम बांदेर बरखेड़ा में बिना मुडेर के कुएं में गाय गिर जाने से अपरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंचे निगम के फायर ब्रिगेड अमले ने रेस्क्यू दो घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बहार निकाल लिया। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर के समय प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में एक गाय भटकती हुई खेत में जा पहुंची और यहां बने बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। आसपास के लोगों ने कई फुट गहरे कुए में गाय को गिरा देख इसकी सूचना नगर निगम अफसरों को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू एक्सपर्ट पंकज यादव के निर्देश में टीम के सदस्यों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। इसके बाद गाय को प्राथमिक उपचार के लिए बेटनरी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं निगम अफसरों ने ग्रामीणों को हिदायत भी दी कि बिना मुंडेर के कुओं के चारों तरफ बाऊंडी वाल बनाई जाये, अन्यथा भविष्य में कोई अनहोनी होने पर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।