जयपुर, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 14वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने इस संस्करण में अपना पहला मैच जीता है। इस जीत से उसे 2 अंक मिले। बेंगलुरु का यह चौथा मैच था, लेकिन वह एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22, स्टीव स्मिथ ने 38 रन का योगदान दिया। राहुल त्रिपाठी 23 गेंद पर 34 रन और बेन स्टोक्स एक रन बनाकर नाबाद रहे। बटलर ने 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस संस्करण में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इसी मैदान पर अर्धशतक लगाया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस 31 और मोइन अली 18 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।