सेंधवा में भाजपा नेताओं संजय यादव और जीतू यादव के घर से पिस्टल,देशी बम और जिंदा कारतूस मिले

खरगोन, खरगोन और बड़वानी पुलिस ने भाजपा नेता और सेंधवा के लिस्टेड गुंडे संजय यादव के घर से अवैध हथियार और हथगोले बरामद किए है। वही जीतू के घर से भी हथियार बरामद किए गए है। संजय यादव की मां सेंधवा नगरपालिका अध्यक्ष हैं। वहीं संजय और जीतू यादव ने 19 फरवरी 2017 को तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। तभी से वह पार्टी में शामिल है।
घटनाक्रम के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। अधिकारियो ने बताया की लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। इसी के चलते रविवार देर शाम पुलिस के सर्चिंग ऑपरेशन ने कई लिस्टेड बदमाशों के छापेमार कार्रवाई की गई। खरगोन और बड़वानी पुलिस की एक संयुक्त टीम ने रविवार को सेंधवा के लिस्टेड गुंडे संजय यादव के यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए। वहीं जीतू यादव के घर से धारदार हथियार फलिया जब्त किया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 31 मार्च को बड़वानी जिले के अंतर्गत सेंधवा कस्बे में संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव के घर छापामार कार्रवाई कर 10 पिस्टल (9 एमएम की 6 पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल व 7.62 एमएम की दो पिस्टल), 17 हथगोले व 111 जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी संजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह 30 मार्च को दी गई दबिश के दौरान तीन पिस्टल जब्त की गईं। इस प्रकार कुल 13 पिस्टल, 116 जिंदा कारतूस व 17 हथगोले पुलिस ने जब्त किए है। अधिकारियो ने आगे बताया की सेंधवा कस्बे में अवैध वसूली लोगो को डराने, धमकाने व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी संजय यादव तथा एक अन्य आरोपी गोपाल जोशी के खिलाफ पुलिस द्वारा एन.एस.ए की कार्रवाई शुरू की गई है। छापे के दौरान संजय यादव के घर से देशी हथगोले बरामद किए गए हैं। हथगोले की जांच के लिए इंदौर से बम डिस्पोजल टीम बुलाकर निरीक्षण कराया गया। संजय यादव थाने का निगरानी बदमाश है, इसके खिलाफ 47 अपराध दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध हैं। इन बदमाशों के यहां से 10 पिस्टल, 17 हथगोले और 111 कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।कार्रवाई के बाद से ही शहर में ह़ड़कंप मच गया है।चुनाव से पहले भाजपा नेता के घर से यूं हथियार और हथगोले बरामद होने पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *