दुबई,भारतीय टीम लगातार तीसरे साल आईसीसी टेस्ट चैम्पियन को दी जाने वाली मेस (गदा) अपने पास बरकरार रखने में सफल रही। इसके साथ ही टीम को ईनाम के तौर पर दस लाख डालर दिये जाएंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय टीम एक अप्रैल की कटऑफ तारीख तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रही। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा को एक बार फिर अपने पास बरकरार रखने पर हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारी टीम अलग-अलग प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने से हमें अधिक खुशी हो रही है।’’कोहली ने कहा, ‘‘हमारी टीम में बहुत गहराई है और मुझे भरोसा है कि इस साल के अंत में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने के बाद भी हमारा अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा। हमें इसके शुरू होने का इंतजार है क्योंकि इससे टेस्ट मैच को ज्यादा महत्व मिलेगा।’’भारतीय टीम का शीर्ष पर रहना लगभग पहले से ही तय था। वहीं पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड को दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए सिर्फ बांग्लादेश से हार से बचना था।
न्यूजीलैड की टीम 108 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जिसके लिए उसे पांच लाख डालर का इनाम दिया गया। टीम के कप्तान केन विलियमसन को आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट 2018 का खिताब भी दिया गया। पिछले दो सत्र में दूसरे स्थान पर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम 105 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही और उन्हें दो लाख डालर की पुरस्कार राशि से संतुष्ट होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया दशमलव अंक की गणना के आधार पर इंग्लैंड को पछाड़ कर चौथे स्थान पर रहा जिसे एक लाख डालर का इनाम मिला।
वहीं आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने भारतीय टीम को बधाई देने के साथ टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बताते हुए कहा कि विश्व कप के बाद वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।