स्पाइस जेट एयरलाइंस ने भोपाल से शुरू की कई नई उडानें

भोपाल,राजधानी से स्पाइस जेट एयरलाइंस ने कुछ नई उडानें शुरु की है। जेट एयरवेज पर आए आर्थिक संकट का लाभ स्पाइस जेट कंपनी को मिला है। किफायती किराए के लिए मशहूर स्पाइस जेट ने भोपाल-मुंबई रूट पर 189 सीटों वाला बोइंग 737-800 विमान उतारा है। रविवार को मुंबई उड़ान के साथ ही दिल्ली, सूरत एवं उदयपुर रूट पर नई उड़ानें शुरू हुईं।
मुंबई रूट पर अच्छी बुकिंग के कारण कंपनी ने इस रूट पर पहले 737 मैक्स विमान चलाने का एलान किया था लेकिन इस विमान पर रोक के बाद कंपनी ने इसी स्तर का बोंइग 737-800 चलाने का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ। पहले दिन ही बोइंग विमान को लगभग 95 फीसदी लोड मिला। सूरत, उदयपुर एवं दिल्ली रूट पर कंपनी 78 सीटों वाले क्यू 400 बोंबार्डियर विमान चला रही है। इन शहरों के लिए कंपनी को पहले दिन औसत यात्री ही मिल सके। एयरलाइंस कंपनियां 60 से 70 फीसदी सीटों की बुकिंग को औसत लोड मानती हैं। नई उड़ानों की शुरूआत यात्रियों के स्वागत के साथ हुई। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम, उपमहाप्रबंधक राकेश बाहेरी, स्पाइस जेट के रीजनल मैनेजर नवल किशोर एवं एयरपोर्ट मैनेजर वीजी अरविंद ने यात्रियों का स्वागत किया। केक भी काटा गया। भोपाल से पहली बार सूरत व उदयपुर उड़ान शुरू होने पर यात्री प्रसन्न नजर आए। दोनों शहरों तक लंबे समय से उड़ान की मांग की जा रही थी।
मालूम हो कि देश की प्रमुख एयरलाइंस जेट एयरवेज पर आए गंभीर वित्तीय संकट के कारण कंपनी का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। आए दिन उड़ानें निरस्त होने से यात्री बेहद परेशान हैं। संकट के इस दौर में स्पाइस जेट ने भोपाल से नई उड़ानें शुरू कर यात्रियों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया है। खासतौर दिल्ली रूट पर दो और मुंबई रूट पर बड़ा बोइंग विमान शुरू कर स्पाइस ने किराए में प्रतिस्पर्धा की शुरूआत कर दी है। वर्तमान में जेट एयरवेज की दोनों मुंबई उड़ानें बंद हैं। नई उड़ानें शुरू होने के साथ ही स्पाइस जेट भोपाल एयरपोर्ट पर सर्वाधिक उड़ानें संचालित करने वाला एयरलाइंस आपरेटर बन गया है। कंपनी ने 11 अप्रैल से चैन्नई रूट पर भी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। भोपाल से सूरत, उदयपुर, मुंबई एवं दिल्ली तक एक-एक उड़ान प्रतिदिन चलेगी। दिल्ली तक दूसरी उड़ान रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन संचालित होगी। इस बारे में स्पाइस जेट के स्टेशन मैनेजर अरविंद वीजी का कहना है कि मुंबई रूट पर बोइंग विमान चलाया जा रहा है। पहले दिन यह लगभग फुल था। सूरत, उदयपुर एवं दिल्ली उड़ान में औसत लोड मिला। आने वाले दिनों में यात्री बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *