देश की जनता को राजा, महाराजा और नामदार कि जरूरत नहीं, उसे चौकीदार पसंद है -मोदी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैं भी चौकीदार महा-कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के 500 स्थानों पर मौजूद करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया, प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख सतेन्द्र सिंह सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक, निगम पार्षद, मंडल अध्यक्षों, विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 BJP National President Shri Amit Shah watching Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji’s ‘Main Bhi Chowkidaar’ event in Ghazipur, New Delhi.इस महाअभियान के तहत राजधानी दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें वजीरपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख संजय मयूख, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन मौजूद रहे। पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव, सांसद महेश गिरी एवं प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने गणेश चैक मदर डेरी के पास पांडव नगर दिल्ली में मैं भी चैकीदार हूं कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और सांसद प्रवेश वर्मा ने फेदर बैंक्विट हॉल शिवाजी कॉलेज के सामने राजौरी गार्डन दिल्ली में कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा और सुधांशु मित्तल, चैधरी अनूप सिंह ने वाटिका बुध बाजार रोड नियर मौजपुर बाबरपुर दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लिया।
उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में सांसद डॉ. उदित राज और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता आरडी फार्म हाउस राजा विहार सिरसपुर रोड बादली औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लिया। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया और सांसद रमेश बिधूड़ी अध्यात्मिक साधना केंद्र जैन मंदिर छतरपुर में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के चैकीदार की तरह कार्यरत करोड़ों लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश भर के करीब 500 से अधिक स्थानों पर देशहित कार्य कर गर्व अनुभव करने वाले करोड़ों लोगों से टेक्नोलॉजी के माध्यम से और टीवी चैनलों के माध्यम से देश के करोड़ों परिवार से संवाद करने का मौका मिला है। 2014 के लोकसभा चुनाव के समय देश के लिए मैं नया था लोगों के बीच मुख्यमंत्री के रूप में मेरी पहचान थी आलोचकों की वजह से मैंने प्रसिद्धि पाई उन सभी आलोचकों का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं उन्हीं के कारण देश में मेरे लिये जिज्ञासा उत्पन्न हुई। नरेन्द्र मोदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दायित्व दिया और देश के हर कोने में जाने की इजाजत दी मैंने उनको विश्वास दिलाया दिल्ली का दायित्व देकर आप एक चैकीदार बिठा रहे हैं। एक चैकीदार के रूप में इस दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। तब मैंने कहा देश का नागरिक टैक्स देता जिस पर देश के गरीबों का हक होता है। मेरी कोशिश है कि जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। मैं मेरी जिम्मेदारी निभा लूंगा लेकिन कुछ लोगों की बौद्धिक मर्यादा रहती है और उनका बौद्धिक विकास नहीं होता है उनकी सोच भी अमर्यादित होती है। चैकीदार के रूप में उन्हें सिर्फ टोपी पहनना सीटी बजाना डंडा ठोकना नजर आता है यह उनकी सोच है। चैकीदार की ना कोई व्यवस्था होती है ना को यूनिफॉर्म होता है उसकी पहचान उसकी भावना होती है। महात्मा गांधी जी ने कहा था कि जो भी दायित्व मिले प्राकृतिक हो या समय के रूप मे उनका ट्रस्ट के तरह इस्तेमाल होना चाहिये। गाँधी जी नहीं रहे उन्ही के सिद्धांत की पहचान है चोकीदार है। प्रधानमंत्री ने कहा यहां बैठा देश के कोने-कोने, गांव, शहर, पढ़ा-लिखा, अनपढ़, पुरुष, महिला, किसान, डॉक्टर, शिक्षक, समाज के व्यापारी वर्ग, कामदार, सभी चैकीदार हैं। यह भाव जितना प्रबल होगा सवा सौ करोड़ देशवासियों के विश्वास की कोई चोरी नहीं कर पाएगा। जिम्मेदारी का एहसास लेकर मैंने काम शुरू किया देश का प्यार विश्वास मुझे मिला मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आज 2019 के लोकसभा चुनाव में हर कोई मैदान में है मतदाता बारीकी से उसे देख रहा है देश की जनता चैकीदार को पसंद करती है राजा, महाराजा और नामदार कि उसे जरूरत नहीं। आज मैं हर प्रकार से चैकीदार के रूप में काम करने वाले लोगों को आदर पूर्वक नमन अभिनंदन करता हूँ। नरेन्द्र मोदी ने प्रश्नों का जवाब देते हुये कहा कि पाकिस्तान को लगता होगा कि मोदी चुनाव में व्यस्त होने के कारण कुछ करेंगे नहीं लेकिन मेरे लिये चुनाव प्राइरिओटी नहीं है देश प्राइरिओटी है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने देश को लूटा है उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। 2014 से सारी चीजें समेटने का काम मैं कर रहा हूं। आपकी मदद से जेल के दरवाजे तक मैं उन लोगों को ले गया हूं। 2019 के बाद इन सबकी जगह जेल के अंदर होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों से झूठ फैलाने का काम किया है और उनके झूठ सीजनल होते हैं। झूठ की उमर ज्यादा नहीं होती, कुछ झूठ की तो बालमौत हो जाती है लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को सिर्फ सच बताना चाहिये और सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ उसके सामने टिक नहीं पाता। उन्होंने कहा कि आजकल चुनावी वादे देने वाले लोग रेवड़िया बांट रहे हैं। मैं पहली बार वोट देने वालों से कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रैक रिकाॅर्ड देखिये उनका टेप रिकाॅर्ड मत सुनिये। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्धवीर लाशें नहीं गिनते हैं। लाशें गिनने का कार्य गिद्धवीर किया करते हैं। कांग्रेस का सवाल है कि सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्यों दिया जा रहा है तो हम उन्हें बता दें कि 71 की लड़ाई में जब पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टूकड़े कर दिए थे, तब इस बात के लिए अटल जी ने संसद के पटल पर खड़े होकर इंदिरा जी की प्रसंशा की थी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। इस हकीकत को सभी को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि उसकी सराहना करने की बजाय प्रधानमंत्री के खिलाफ चोर जैसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर लोकतंत्र में इस प्रकार की मर्यादाएं टूटती हैं तो लोकतंत्र के मायने खत्म होने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने भाइयों-बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *