विक्रांत मैसी छपाक में काम करने को लेकर आखिर नर्वस क्यों हुए

मुंबई, मिर्जापुर फेम अभिनेता विक्रांत मैसी छपाक में काम करने को लेकर काफी नर्वस नजर आए हैं। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर केंद्रित बताई जाती है, जिसमें दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं। गौरतलब है कि मेघना गुलजार की फिल्म छपाक तब ज्यादा चर्चा में आ गई थी जबकि दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया था। इस तस्वीर में दीपिका हूबहू पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की ही तरह नजर आईं। यह लुक जैसे ही सामने आया तेजी में वायरल हुआ और फिल्म के चर्चे भी आम हो गए। यहां आपको बतला दें कि दीपिका के अलावा फिल्म में मिर्जापुर फेम एक्टर विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में एक साक्षात्कार के दौरान विक्रांत ने दीपिका के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभव साझा किए थे। विक्रांत ने कहा था कि दीपिका जैसी योग्य और पापुलन अभिनेत्री के साथ काम करना अपने आप में महज अवसर नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी निभाने जैसा भी है। विक्रांत कहते हैं इसलिए वो उत्साहित होने के साथ ही नर्वस भी हैं। वैसे विक्रांत इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि ‘दीपिका और उनके बीच की रीडिंग्स और मॉक शूट्स कमाल के रहे हैं।’ जहां तक विक्रांत के फिल्म में रोल का सवाल है तो बतला दें कि छपाक में उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता आलोक दीक्षित का रोल मिला है, जो कि लंबे समय से एसिड अटैक सर्वाइवरों के लिए काम कर रहे हैं। पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्षपूर्ण जीवन में वो पूरी तरह साथ नजर आए। उनकी भूमिका को विक्रांत द्वारा निभाना भी अपने-आप में अहम है। इस रोल के लिए विक्रांत अपने आपको ढालने की कोशिश में लगे हुए हैं, इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *