मुंबई,फिल्म कलंक एक तरह से करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हुए और सभी के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। दरअसल कलंक के लुक पोस्टर्स और टीजर के साथ ही जो गाने रिलीज किए गए वो आम दर्शकों को ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया की हस्तियों में भी अपना रंग जमा रहे हैं। कलंक की कास्टिंग और लव स्टोरी बेस्ड कहानी को लेकर दर्शकों खासा उत्साह है। इससे बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सोनम कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर भी कलंक के फीवर में हैं। दरअसल जहां सोनम ने कलंक के गाने पर रैंप वॉक किया है तो वहीं एक वीडियो वरुण धवन ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है जिसमें रणवीर, दीपिका और विक्की ‘फर्स्ट क्लास’ गाने के सिग्नेचर स्टेप्स पर डांस करते नजर आए हैं। यह वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट का बताया जाता है। वरुण ने बतौर कैप्शन लिखा है कि ‘रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल आप सभी सही मायने में फर्स्ट क्लास हैं। जब कोई मेरे गाने पर रात में डांस करता है तो मुझे अच्छा लगता है, इससे मेरा दिन तो कूल जाता है लेकिन रात में बात ही कुछ और होती है।’ एक और वीडियो में दीपिका, रणवीर और विक्की कलंक के दूसरे गीत ”घर मोरे परदेसिया” पर भी डांस करते नजर आए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।