मुंबई,सलमान खान दोस्तों के दोस्त हैं और अक्षय कुमार भी उनसे कुछ कम नहीं लेकिन सरप्राइज़ देने के मामले में जॉली अक्षय अपने दबंग सलमान से कुछ ज्यादा तेज हैं और इसका सबूत मिला जब सलमान के द-बैंग टूर में अचानक अक्षय कुमार पहुंचे और जमकर थिरके। दरअसल सलमान खान इन दिनों अपने द-बैंग वर्ल्ड टूर पर बिपाशा बासु , सोनाक्षी सिन्हा , प्रभुदेवा और एली अवराम के साथ निकले हैं और इसके तहत रविवार को हांगकांग में शो हुआ। लेकिन वहां मौजूद दर्शकों को तब सरप्राइज़ मिल गया जब अक्षय कुमार शो में हिस्सा बना अपने कई हिट गानों पर जमकर परफॉर्म किया जबकि अक्षय इस टूर का हिस्सा नहीं थे