प्रियंका गांधी ने संगम से बनारस के लिए शुरू की नाव से जल यात्रा, यूपी के लोगों को लिखा भावनात्मक खत

प्रयागराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज प्रयाग में गंगा के तट पर पूजा कर बनारस के लिए नाव से यात्रा शुरू की है,यात्रा 20 मार्च को बनारस पहुँच कर पूरी होगी, जो करीब 140 किमी का सफर है, सफर में वह साँची बात जनता के साथ भी करेंगी. बनारस में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के संग रंगारंग होली से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने का पहले से तय कार्यक्रम है, प्रियंका ने सफर शुरू करने से पहले संगम पर लेटे हुए हनुमान मंदिर पर पूजा पाठ किया. इधर,प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की जनता को एक खुला खत लिखा है। इस खत में उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है। अपने पत्र में उन्होंने यूपी के लोगों से कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी दी है। उत्तर प्रदेश के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है। आज कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आपके सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है। प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान और मजदूर परेशानी में हैं। वे अपनी बात अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं। लेकिन राजनीतिक गुणा-गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है।
उन्होंने लिखा कि मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी रही हूं। मैं मानती हूं कि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर आपकी पीड़ा को साझा किए बगैर नहीं हो सकती है। इसलिए सीधा आपसे एक सच्चा संवाद करने मैं आपके द्वार पर पहुंच रही हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आपकी बातों को सुनकर सच्चाई और संकल्प की बुनियाद पर हम राजनीति में परिवर्तन लाएंगे। हम एक साथ मिलकर आपके मुद्दों को हल करने की तरफ बढ़ेंगे। मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी। गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक हैं और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का चिन्ह है। वे किसी से भेदभाव नहीं करतीं। गंगाजी उत्तर प्रदेश का सहारा हैं। मैं गंगाजी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुंचूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *