नई दिल्ली, एक मई से देश में वीवीआईपी कल्चर खत्म किया जा रहा है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों की लाल बत्ती वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकार-वार्ता कर इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि एक मई से सड़कों पर चलने वाली मंत्रियों की गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं होगी।
जबकि यह फैसला राज्य सरकारों पर अब छोड़ दिया गया है कि वह अपने यहां वीआईपी कल्चर जारी रखेंगे या फिर उसे बंद करेंगे। इधर,कैबिनेट ने राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर को इस दायरे में शामिल नहीं किया है। पता चला है,एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड जैसी सेवाओं को पहली की तरह लाल बत्ती लगााने की सुविधा मिलती रहेगी।
राज्यों में मंत्रियों के पास अधिक से अधिक लाल बत्ती की गाड़ियां होती हैं। जिसके चलते अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। इसी की वजह से उक्त निर्णय लिया गया है। उधर,फैसले के तत्काल बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटा ली।