लखनऊ, उप्र की योगी सरकार ने गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदल कर योगी गोरखनाथ एयरपोर्ट रखने का निश्चय किया है। इसी प्रकार आगारा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल एयरपोर्ट रखने का निर्णय किया गया है। ये फैसले मंत्रिद्धमंडल की बैठक में किए गए जिसकी मंगलवार को बैठक हुई थी।
उधर,विकलांग विकास विभाग दिव्यांग जन शक्तिकरण विभाग के नाम से जाना जाएगा। इधर,दिवंगत विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ पर उप्र में कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।