हांगकांग,भारत ने एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शानदार शुरुआत करते हुए दो स्वर्ण के साथ ही कुल पांच पदक जीत हैं। भारत को पहला पदक हर्षिता शेरावत ने दिलाया जिसने लड़कियों के तारगोला फेंक में 61.93 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया। वहीं दीपक यादव को पोल वाल्ट में कांस्य मिला। इसके अलावा अजय को लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।
भारत के फिलीप महेश्वरन टी ने लड़कों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 12.86 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता। वहीं विपिन कुमार ने तारगोला फेंक में 69 . 63 मीटर के साथ भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।