‘सांड की आंख’ में देशी अवतार में दिखीं तापसी और भूमि, यूपी में हो रही इन दिनों शूटिंग

मुंबई,अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ की शूटिंग यूपी के अलग-अलग स्थानों पर हो रही है। इसी में आजकल बॉलीवुड की दो हसीनाएं गोबर के उपले थापते हुए नजर आती हैं। गांव की ठेठ महिलाओं के रूप में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मेरठ चर्चा का कारण बनी हुई हैं।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही छा गई है। तापसी इस क्राइम थ्रिलर की सफलता से गदगद हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह गांव की एक महिला के रूप में नजर आ रही हैं और एकदम देसी अवतार में गोबर थाप रही हैं। उनके साथ बॉलिवुड की एक और बड़ी अभिनेत्री उपले थापती हुई दिखाई दे रही हैं।
यह तापसी की अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ का एक सीन है। फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी काम कर रही हैं। तापसी ने इस फिल्म के सेट से ही एक तस्वीर शेयर की है।
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘के ख़ुस्बू आन लाग री है दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है।’
‘सांड की आंख’ अनुराग कश्यप प्रड्यूस कर रहे हैं । यह फिल्म उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की महिला शूटर्स प्रकाशी और चंद्रो की कहानी पर आधारित है। प्रकाशी और चंद्रो को गांव में शूटर दादी भी कहा जाता है। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘वुमनिया’ था। टाइटल विवाद के कारण फिल्म का नाम बदलकर ‘सांड की आंख’ रख दिया गया। 87 साल की चंद्रो और 82 साल की प्राक्षी उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने 50 की उम्र में शार्पशूटिंग शुरू की थी।
एक हाथ में दिल और एक हाथ में बंदूक
इससे पहले तापसी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें दोनों हरे-भरे खेत में घाघरा पहने खड़ी हैं। दोनों एक हाथ में बंदूक लिए हैं तो एक हाथ से दिल बना रही हैं। इस तस्वीर के साथ तापसी ने कैप्शन दिया है, ‘गन और घाघरा’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *