शिवपुरी,शहर के फिजिकल चौकी अंतर्गत आने वाले छत्री रोड पर रहने वाले सेवानिवृत रेंजर के घर की रखवाली कर रहे उनके भाई के साले का शव रस्सी से फांसी पर झूलता मिला। जिसकी सूचना पुलिस को मृतक की पत्नी ने दी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार आसपुर वालों की कोठी के पास रहने वाले सेवानिवृत रेंजरओ पी शर्मा अपनी बेटी के पास दिल्ली गए थे। तथा घर की रखवाली को वह अपने भाई के साले दुर्गाप्रसाद भार्गव को छोड़ गए थे जो नमक का व्यवसाय करते है। की सुबह जब पति को फोन लगाने पर उनका फोन नहीं उठा तो पत्नी अपने बेटे के साथ रेंजर के घर आई चूंकि पत्नी का पैर ठीक नहीं था अत: उसने अपने पति की जानकारी लेने के लिए बेटे को वहां भेजा तो बेटा देखकर दंग रह गया कि उसके पिता तो फांसी से लटके हुए है। तुरंत मां को बताया ओर सूचना डायल 100 को दी जिस पर पुलिस ने वहां जाकर देखा तो नमक व्यापारी रस्सी से लटका था। और आंगन में शराब की बोतलें और सल्फास की गोली वहां रखी थी । मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर 11-12 व्यापरियों के नाम मोबाइल नंबर सहित लिखें है जिनका उसे कर्जा देना है। इस पर 15 लाख रुपए का कर्ज होने की बात भी लिखी है। इसके साथ किसी गोलू नाम के व्यक्ति का भी उल्लेख है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसने तो तीन साल पहले ही सुसाइड कर लिया। फिलहाल बुरी तरह उलझी सुसाइड नोट की तप्तीश कर सुलझाने में जुटी है। जिसके बाद तय होगा कि कैसे यह हादसा हुआ। इस नोट में बैंक के नाम का भी उल्लेख है।