रायपुर, राजस्थान से आ ही गर्म हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में ‘लू’ के हालात बन गये हैं। राजधानी में दोपहर को गरम हवाओं से लोग तप रहे हैं उन्हें रात को भी बेचैनी हो रही है। जहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री एवं रात का न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 2 डिग्री सेल्सियस है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में अभी बैसाख में जेठ जैसी गर्मी पड़ रही है तथा भीषण गर्मी से लोग हलाकान है। उत्तरी व पश्चिमी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। हवा में नमी मात्रा घट गई है जिस कारण कहीं-कहीं पर गर्म हवा चलने से ‘लू’ के हालात निर्मित हो रहे हैं। वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ.आर.ए. शास्त्री ने बताया कि अभी फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी न ही बूंदाबांदी के आसार हैं। आगे भी इस तरह भीषण गर्मी पड़ेगी। सामान्यतः अप्रैल में दिनोंदिन गर्मी बढ़ती जाती है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से ज्यादा है मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी तापमान 40 पार हो गया है जहां दोपहर को गर्म हवा चल रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क रहेगा।