मुंबई,अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की जीवनी पर बन रही फिल्म में संजू बाबा की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अगर कोई उन्हें उनके इस किरदार का नाम लेकर बुलाता है तो कपूर जूनियर को अच्छा नहीं लगता। मुंबई में हुए इवेंट में मंगलवार को पहुंचे रणबीर कपूर ने कहा कि मुझे रणबीर कपूर ही बोले, मैं संजय दत्त जैसा कभी भी बन नहीं सकता। जैसा की आप लोग जानते हैं कि मैं संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहा था। तो बहुत शूटिंग हो रही थी। संजय दत्त के जीवन का हिस्सा बन कर बहुत मज़ा आ रहा है लेकिन मुझे संजय दत्त की तरह ट्रीट मत कीजिये। मैं उनके जैसा बन ही नहीं सकता। इस मौके पर जब पूछा गया कि उनमे क्या मलिटी रह गई संजय दत्त की तरह बनने में, तो रणबीर ने कहा अभी पता नहीं चलेगा लेकिन फिल्म खत्म होने के 2-3 महीने बाद समझ आएगा कि क्या रह गया और क्या चला गया। फिलहाल मैं संजय दत्त की भूमिका निभाने का आनंद ले रहा हूं।