लखनऊ,उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूते से पीटा। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी मारपीट की। बाद में विधायक राकेश सिंह के समर्थकों ने डीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर सांसद शरद त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग की।
दोनों नेताओं में एक शिलान्यास पत्थर पर नाम लिखवाने को लेकर मारपीट हुई। इस दौरान भारी हंगामे और मारपीट से मौके पर अफरातफरी भी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले को आगे बढ़ने से बचाने के लिए बीच बचाव किया। इस विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई। ये मारपीट कलेक्ट्रेट में चल रही जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान हुई। दोनों नेताओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रूके।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में BJP सांसद शरद त्रिपाठी बार-बार कहते हुए सुने जा सकते हैं कि सांसद कौन है। सवाल-जवाब के दौर के बाद सांसद शरद त्रिपाठी अपना आपा खो बैठे और जूता निकाल कर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को पीटने लगे। हालांकि मेंहदावल से बीजेपी विधायक राकेश सिंह भी अपनी सीट से उठे और शरद त्रिपाठी के पास पहुंचे और उसी अंदाज में जवाब दिया, लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि विधायक जी ने अपने जूते नहीं निकाले थे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को भद्दी गलियां भी दीं।