मुंबई,बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह की बात ही निराली है। उन्होंने बॉलीवुड में हर बड़े अभिनेता के लिए गाना गाया है। ऐसे सफलतम सिंगर को भी यदि फ्लॉप होने का डर सताने लगे तो फिर क्या किया जाए। लेकिन यह सच है कि मीका को अपने फ्लॉप होने का डर भी सताता है, इसलिए इस डर को दूर करने के लिए वो एक अजीब काम करवाते हैं। इस बात का खुलासा खुद मीका के जिगरी दोस्त जसबीर जस्सी ने किया है। दरअसल कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सिंगर जसबीर जस्सी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ‘मीका को मैं बचपन से जानता हूं, लेकिन बीते दिनों जब मैं इसके घर गया तो देखा कि यह एक आदमी से कभी फूल लगाने तो कभी झाडू लगाने के लिए कह रहा था। यह देख मैंने सोचा होगा कोई, फिर देखा वही आदमी मंदिर में पूजा कर रहा है। दरअसल उसकी शर्ट से मैंने उसे पहचाना।’ उन्होंने बताया कि यह सब देख फिर सोचा मुझे क्या लेना इससे होगा कोई, लेकिन इसके बाद जब भी मैं घर जाता वह आदमी पहले वाला ही काम करता दिखता। जब मुझसे रहा नहीं गया तो आखिर में मैंने मीका से ही पूछ लिया कि यह कामवाला है, या पुजारी है? ये कौन है जो प्रसाद भी देता है और काम भी करता है। इस पर मीका पाजी बोले, यह मेरा ड्राइवर है। यह सभी काम उसे इन्होंने इसलिए दिए थे, क्योंकि काम करने के बाद वह आदमी अपने घर जाता तो घर में बने मंदिर में पूजा करता था। इस पर मीका ने दिमाग लगाया और उसे अपने मंदिर में पूजा करने के लिए बोला। इसके साथ ही मीका ने उससे कहा कि अब जो भी मांगो मेरे लिए ही मांगो। अब जस्सी ने जो बताया वह मजाक था यह सच यह तो वही जानें लेकिन वो तो यहां तक कह गए कि मीका अपनी पूरी टीम को कई बार वैष्णो देवी मंदिर ले जाता है, वहां भी सभी से यही कहता है कि जो मांगना है मेरे लिए मांगो। मीका कहता कि माता रानी से कहो कि जो तरक्की करनी है, मीका की करो। यह हमारी कर देगा। यह सुन मीका भी हामी भरता है और लोग जोरदार ठहाके लगाते दिखते हैं। बहरहाल यह तो सच है कि इस प्रसिद्धि के बाद भी मीका को कहीं न कहीं फ्लॉप होने का भय सताता ही सताता है।