भोपाल, इंदौर के पूर्व डीआईजी और वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र के वाहन का भोपाल के लालघाटी इलाके मे मंगलवार सूबह घातक एक्सीडेंट हो गया। र्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि डीआईजी मिश्र को कोई चोंट नही आई । हालांकि इस घटना में गाड़ी के चालक और एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आईं। बताया गया है कि कार चालक स्कूटर को बचाने के प्रयास मे अपन नियंतण खो बेठा ओर उसने दो पहिया वाहनो को अपनी चपेट मे ले लिया। कार कि चपेट मे आये एक एक्टिवा नबंर एतपी04 एसडब्ल्यू-2958 के यूवक को गंभीर चोटे आई है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसर घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी था।