चंडीगढ़,फिरोजपुर से दो बार के सांसद और अकाली दल के बागी नेता शेर सिंह गुबाया ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। माना जाता है कि वह फिरोजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अकाली दल ने सोमवार को शेर सिंह गुबाया को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निष्कासित कर दिया था। गुबाया ने पंजाब के फिरोजपुर जिले के जलालाबाद में हुए संवाददाता सम्मेलन में शिरोमणि अकाली दल को छोड़ने की घोषणा की और प्राथमिक सदस्यता एवं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे के लिए इसके प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की ‘गलत नीतियों’ को जिम्मेदार ठहराया। बादल को लिखे पत्र में, गुबाया ने उनसे इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की।
शेर सिंह गुबाया के इस्तीफा देते ही अकाली दल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गुबाया को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। गुबाया 2009 और फिर 2014 आम चुनाव में फिरोजपुर संसदीय सीट से चुने गए थे। सन 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले एक विडियो क्लिप सामने आने के बाद से उनके अकाली दल के साथ संबंध बिगड़ गए थे। गुबाया अब फिरोजपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत हैं।