नई दिल्ली,दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने के प्रयास में लगे भारत के समीर वर्मा का मानना है कि सकारात्मक मानसिकता और बेहतर रणनीति 10 मार्च से शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में उनके लिए फायदेमंद साबित होगी। समीर का मानना है कि बेहतर तैसारियों के बल पर जब वह ऑल इंग्लैंड में इस बार उतरेंगे तो उन्हें शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा होने की उम्मीदें हैं। समीर ने कहा, ”मैं बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं और चाहता हूं कि यह टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड हो।” यह 24 वर्षीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड में अपने अभियान की शुरुआत पूर्व विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ करेंगे। उन्होंने कहा, ”मेरी मानसिकता और रणनीति में अब काफी सुधार हुआ है। मैं परिणामों के बारे में नहीं बता सकता, मैं इनके बारे में बात नहीं कर रहा लेकिन मुझे लगता है कि इस बार ऑल इंग्लैंड के लिए मेरी सर्वश्रेष्ठ तैयारी है।” समीर ने पिछले साल विश्व टूर फाइनल्स के नाकआउट चरण में जगह बनाई थी। उन्होंने स्विस ओपन, हैदराबाद ओपन और लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत से इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
इनमें से स्विस ओपन और सैयद मोदी सुपर 300 प्रतियोगिताएं थी।