भोपाल,राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल ऐरिया की एक ऑयल पेंट फैक्ट्री मे शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्ी और आस-पास के क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी रही। आग लगने का कारण शार्टी सर्किट बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट की हल्की चिंगारी ने देखते ही देखते फैक्ट्री में रखे ऑयल पदार्थों को अपनी चपेट में लेकर विकराल रूप धारण कर लिया। काफी मशक्कत के बाद दमकलों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।