मुंबई,अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर सकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह प्रयोग करना और निगेटिव भूमिकाएं निभाना चाहती हैं। हालांकि, दिव्यांका ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाएं वेब सीरीज़ या शॉर्ट फिल्म में निभाना चाहती हैं। दिव्यांका ने बताया, ’मैं निगेटिव भूमिकाओं के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं धारावाहिक में निगेटिव भूमिका नहीं निभाना चाहती। मैं आमतौर पर चरित्र की गहराई में चली जाती हूं। धारावाहिकों के लिए हमें काफी घंटे शूटिंग करनी पड़ती है और मैं उस निगेटिविटी के साथ नहीं जी सकती।’ उन्होंने कहा, ’किसी फिल्म, लघु फिल्म, वेब सीरीज़ के लिए मैं निगेटिव भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं क्योंकि यह कम समय के लिए होती हैं। मैं प्रयोग करना चाहती हूं लेकिन एक अलग माध्यम में।’ दिव्यांता इस समय एक डांस रिऐलिटी कार्यक्रम ’नच बलिये’ में अपने पति विवेक दहिया के साथ एक प्रतिभागी हैं।