शोभन चौधरी होंगे भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम

भोपाल, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स कैडर के शोभन चौधरी भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे. रेलवे बोर्ड ने इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
शोभन चौधरी वर्तमान में रेलवे बोर्ड में निदेशक टेलीकम्युनिकेशन के पद पर कार्यरत हैं. चौधरी ने इससे पहले भोपाल रेल मंडल में वरिष्ठ सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता , पश्चिम मध्य रेलवे में चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
गौरतलब है कि डीआरएम का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है . वर्ततान डीआएम आलोक कुमार का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. एक हफ्ते के अंदर उनके तबादले के आदेश आने की उम्मीद है.
जबलपुर के जीईसी से की इंजीनियरिंग
शोभन चौधरी जबलपुर के जाने-माने गर्वमेंट इंजीनियरिंग कालेज जीईसी से 1986 में इलेक्ट्रानिक एवं टेलिक्म्युनिकेशन से पढ़े हुए हैं तथा गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं. इसके साथ ही इन्होंने फायनेंस में एमबीए भी किया है. फ्रांस से रणनिती प्रबंधन को कोर्स भी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *