मुंबई,लोकसभा चुनाव से पूर्व महाराष्ट्र में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला गृह विभाग ने किया है. कोल्हापुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नांगरे पाटिल को नासिक का पुलिस आयुक्त पद पर तबादला हुआ है जबकि नासिक के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल को औरंगाबाद परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक पद पर भेजा गया है. उधर कोल्हापुर परिक्षेत्र की जवाबदारी एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक सुहास वारके को सौंपी गई है. इसी तरह पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त तेजस्वी सातपुते को सातारा का पुलिस अधीक्षक, जलगांव के पुलिस अधीक्षक दत्ता शिंदे को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा महावितरण मुंबई, महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली के निवासी उपयुक्त इशू सिंधु को पुलिस अधीक्षक अहमदनगर, अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार शर्मा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी, नागपुर, एसपी, एएसीबी नासिक पी.वी.उगले को जलगांव का पुलिस अधीक्षक, भंडारा के पुलिस अधीक्षक विनीता साहू को गोंदिया का पुलिस अधीक्षक, गोंदिया के पुलिस अधीक्षक हरीश बैजल को समदेशक एसआरपीएफ गट क्रमांक ६, धुले, अरविन्द सालवे पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा महावितरण मुंबई को पुलिस अधीक्षक भंडारा, अप्पर पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण जयंत मीना को अप्पर पुलिस अधीक्षक बारामती, पुणे ग्रामीण तथा पंकज देशमुख पुलिस अधीक्षक सातारा को पुणे शहर का पुलिस उपायुक्त पद पर तबादला किया गया है.