भोपाल,राज्य सरकार ने गुरुवार की देर रात 18 आईएएस अधिकारियों के साथ चार अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। क्योंकि प्रदेश भर में शुक्रवार से ग्रामोदय अभियान की शुरूआत हो रही है,इसलिए उन स्थानों पर जहां कि नियमित लिा पंचायत के सीईओ नहीं थे,वहां पदस्थापना आवश्यक हो गई थी। इससे अभियान की सफलता सुनीश्चित हो सकेगी। आज हुए तबादले में रीवा जिला पंचायत के सीईओ नीलेश पारिख की सेवाएं मूल विभाग को लौटा दी गईं हैं। इसी प्रकार अन्य पंचायतों में पदस्थापना की गई हैं।