हिसार,हिसार के बालसमंद इलाके स्थित बनवारी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में बदमाशों द्वारा कारिंदों को बंधक बनाकर पिस्तौल की नोक पर एक लाख की लूट की गई। इतना ही नहीं आरोपी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो व एलइडी को तोड़कर कार में बैठ फरार हो गए। कमरे में बंद कारिंदों ने किसी तरह पंप मालिक और पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। पंप के कारिंदों ने पुलिस को बताया कि रात 9:30 बजे एक कार आकर रुकी, जिसमें 5- 6 लोग सवार थे। पहले दो लोग कार से नीचे उतरे तो हमें लगा कि पेट्रोल डलवाना होगा। जिसके बाद कार से अन्य बदमाशों ने उतर कर उन्हें घेर लिया। बदमाशों के पास डंडे और पिस्तौल थे। इसके बाद बदमाश उन्हें कमरे में लेकर आ गए और पिस्तौल तान कर अलमारी की चाबी ले ली। चाबी मिलने के बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे करीब एक लाख निकाल लिए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात के बाद हरियाणा पेट्रोल पंप डीलर्स आक्रोशित है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वह किसी भी वारदात को अंजाम देने से घबराते नहीं। वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचते ही हमने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है और जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।