UP में आठ आईएएस सहित 23 अफसरों के तबादले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसी सिलसिले में 8 आईएएस एवं 15 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए। जिसके बाद बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडेय को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में स्थानांतरित 7 अन्य आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। कानपुर देहात में अलीगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह को सीडीओ बनाया गया है। वहीं बिजनौर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक यादव को आयुष विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। वहीं मुरादाबाद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। 18 पीसीएस अधिकारियों में से कुछ के पूर्व में किए गए तबादला आदेश संशोधित किए गए हैं, तो वहीं कई को नई तैनाती दी गई है। यह सभी अफसर 2014, 2015 एवं 2016 बैच के हैं।
नई तैनाती में जोगेंद्र सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़ सीडीओ कानपुर देहात थमीम अंसारी, ए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा और प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ आलोक यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर विशेष सचिव अरविंद चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर सीडीओं बहराइच राहुल पांडे, सीडीओ बहराइच विशेष सचिव लोक निर्माण निधि गुप्ता, आयुष विभाग अस्मिता लाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद विशेष सचिव एसीपी शाखा वत्स ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लखनऊ अपर आवास आयुक्त आवास विकास परिषद नितिन गौर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोंडा पीसीएस अधिकारी।
विवेक कुमार मिश्रा एसडीएम गाजियाबाद नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन मथुरा एटीएम न्यायिक, रामाश्रय सीडीईओ जौनपुर एडीएम (वि/ रा) बलिया इंद्र भूषण वर्मा एडीएम (वि/ रा) महाराजगंज एसडीएम न्यायिक फतेहपुर। जगदंबा प्रसाद गुप्ता एडीएम (वि/ रा) फतेहपुर एडीएम (वि/ रा) रामपुर उदय प्रताप सिंह कुल सचिव सिद्धार्थ विवि एडीएम (वि/ रा) मिर्जापुर कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर सर्वेश कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर नगर मजिस्ट्रेट रामपुर कमलेश कुमार अवस्थी एसडीएम कानपुर नगर निगम मजिस्ट्रेट बदायूं, कुंज बिहारी अग्रवाल सीडीओ गोंडा एडीएम (वि/ रा) महाराजगंज शादाब असलम एसडीएम सोनभद्र अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी सर्वेश कुमार अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, अलीगढ़ हिमांशु गौतम अली एसडीएम नगर गाजियाबाद संयुक्त आवास आयुक्त आगरा हरिशंकर एडीएम प्रशासन झांसी मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप संचालक चकबंदी आजमगढ़, झांसी विनोद कुमार एटीएम (वि/ रा) सहारनपुर यथावत रहेंगे। राकेश कुमार मालपानी एटीएम (वि/ रा) आगरा एटीएम नगर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *