मुंबई,बॉलीवुड के सितारे कब झगड़ा कर लें और कब मेल कर लें कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन मीडिया तो उनके संबंधों को लेकर लगातार बात करता है। आपको याद होगा कि शाहरुख की फिल्म ‘चलते चलते’ के सेट पर सलमान ने ऐश्वर्या को लेकर बवाल खड़ा कर दिया था, जिसके चलते शाहरुख ने फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर का रास्ता दिखला दिया था। इसके बाद ही फिल्म में रानी मुखर्जी की एंट्री हुई थी। इसके बाद साल 2008 में कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में शाहरुख और सलमान में झगड़ा हुआ, दोनों की बातचीत बंद हो गई और मीडिया ने इसे लेकर खूब कहानियां बनाईं, लेकिन अब दोनों साथ-साथ करण-अर्जुन जैसा बर्ताव करते देखे जाते हैं। ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन किसी बात को लेकर नाराज हो जाती हैं और शाहरुख को थप्पड़ मारने वाली बात कह जाती हैं। वैसे आपको बतला दें कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ऐसे सिलेब्रिटीज में गिने जाते हैं जो कभी अपने बयानों से विवादों में उलझना नहीं चाहते हैं, लेकिन ठीक इसके उलट जया बच्चन हैं जो कि अपने विंदास बयानों के लिए ही पहचानी जाती हैं। इस प्रकार बच्चन फैमिली में जया एक इकलौती ऐसी शख्सियत हैं जो अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पहचानी जाती हैं। जया बच्चन का जो वीडिया इस समय वायरल हुआ है उसके संबंध में बतला दें कि वह काफी पुराना है और देखना जरुरी हो जाता है कि आखिर उन्होंने ऐसा कहा क्यों। दरअसल बहुत पहले जब एक मौके पर शाहरुख ने ऐश्वर्या के बारे में कुछ कॉमेंट किया था तो उसे लेकर सलमान खान भड़क गए थे। इसी मामले में जया बच्चन से सवाल किया गया था। एक साक्षात्कार के दौरान जया ने शाहरुख से संबंधों के बारे में कहा कि अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘द्रोण’ के प्रीमियर पर सम्मान के साथ शाहरुख को इन्वाइट किया था। उन्होंने कहा कि वो तो शाहरुख को अभिनेता के तौर पर बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में ऐश्वर्या के शाहरुख के कथित कॉमेंट पर जया ने कहा कि वह निश्चित तौर पर इसे गलत मानती हैं और उस वक्त यदि शाहरुख उनके घर पर होता तो वो उसे थप्पड़ रसीद कर देतीं, जैसे कि वो अपने बेटे अभिषेक के साथ करतीं। इस प्रकार जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पुराना है और उस पर कोई विवाद भी नहीं है, इसलिए लोग न जाने क्यों उसे इतना तवज्जोह दे रहे हैं यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है।