भोपाल,दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका बुधवार को अहमदाबाद में निधन हो गया। वह सबेरे ही भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। जहां एयरपोर्ट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा,फिर उन्होंने अपोलो अस्पताल में अंतिम संस ली। वह 73 साल के थे।
उनका जन्म 30 नवंबर 1944 को उत्तर प्रदेश के शहर झांसी में हुआ था। 1958 में भोपाल से दैनिक भास्कर की शुरूआत उन्होंने पिता द्वारिका प्रसाद अग्रवाल के साथ मिलकर की थी। उसके बाद 1983 में इंदौर संस्करण की शुरुआत के साथ ही उनका अखबार पूरे देश में छा गया।
उन्होंने दैनिक भास्कर का गुजराती अखबार दिव्य भास्कर, अंग्रेजी अखबार डीएनए, मराठी समाचार पत्र दिव्य मराठी, रेडियो चैनल माय एफएम और डीबी डिजिटल को मीडिया जगत में लांच कर खूब आगे बढ़ाया।