नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस फैसले से सरकार पर 9168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट के सामने महंगाई भत्ते को बढ़ाने के प्रस्ताव रखा गया था, जिसे बाद में मंजूरी दे दी गई।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस पर 30,274 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम 82।15 किलोमीटर लंबा होगा। इस 82।15 किलोमीटर में से 68।03 किलोमीटर का मार्ग पुल के रूप में खंभों पर होगा और शेष 14।12 किलेामीटर का रास्ता भूमिगत होगा। कैबिनेट ने ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश और किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) को भी मंजूरी दी है।