गुना,भारत माता एवं गंगा माता की पूजा के पश्चात कूनो नदी के धाट पर पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई इन कलशों में कूनो नदी के जल को लेकर कूनो बचाओ यात्रा नदी बचाओं नारों के साथ प्रारम्भ की गई । यह यात्रा में मध्यप्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष स्वामी गणेशानन्द जी के मार्गदर्शन में चल रही हैं इसके संयोजक इंजी ओ.एन. शर्मा हैं
जल ययात्रा के शुभारंभ अवसर पर आर.एस.एस के विभाग प्रचारक दीक्षित ,राजेन्द सिंह सिरसी, मयूर सिंह बना भदौरा, महाराज बैजनाथ जयस्तम्भ चौराह मंदिर , दिनेश शर्मा, रविन्द भट्ट जन समूह उपस्थित था।