नई दिल्ली, इंग्लैंड में होने वाली आगामी विश्व कप को लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। भारत और इंग्लैंड इसमें जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। विश्व कप में किसी भी टीम की जीत में सबसे अहम होती हैं सलामी जोड़ियां। इस बार ये सलामी जोड़ियां कर सकती हैं धमाके दार प्रदर्शन।
शिखर धवन और रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के पास शिखर धवन और रोहित शर्मा की आक्रामक जोड़ी है। यह जब भी मैदान में उतरी है तो कमाल दिखाया है। एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों में धवन-रोहित की जोड़ी चौथे नम्बर पर हैं। इन्होंने 96 एकदिवसीय मैच खेले हैं और इसमें दोनों ने रिकार्ड 4318 रन बनाए। इस दौरान इनकी सबसे ज्यादा साझेदारी 210 रनों की रही है।
जेसन रोय और एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन ने अब तक 70 एकदिवसीय में 2536 रन बनाए और इस दौरान इनकी ओसत 37.85 रही है। वहीं, हेल्स भी इसके करीब ही हैं जिन्होंने अब तक 67 एकदिवसीय मैचों में 2314 रन बनाये हैं। इन दोनों की जोड़ी भी प्रतिद्वंदी टीम पर पूरी तरह से दबाव बनाने में मुख्य भूमिका निभा सकती है।
मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के ये सलामी बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। गुप्टिल ने 167 वनडे मैचों में 6293 रन बनाए हैं। इसमें 639 चौके और 159 छक्के शामिल हैं। दूसरी तरफ मुनरो की बात करें तो उन्होंने 50 पारियों में 25.29 की औसत के साथ 1138 रन बनाए हैं।
बाबर आजम और इमाम उल-हक
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम ने अब तक 21 मैच खेले हैं। इस दौरान इमाम ने 1090 रन बनाए जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। जहां तक बात बाबर की है तो इन्होंने 59 एकदिवसीय मैचों में 51.29 की औसत के साथ 2462 रन बनाये हैं।
एलेक्स कैरी और आरोन फिंच
आस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर कैरी की बात करें तो वह एकदिवसीय के नए खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं और 246 रन बनाए हैं। वहीं अनुभवी आरोन फिंच ने 99 एकदिवसीय खेलते हुए 3444 रन बनाए हैं।