नई दिल्ली,असम की अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। हालांकि यह वारंट जमानती है। वारंट प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी किए जाने की वजह से केजरीवाल के ख्लिाफ दर्ज हुए मानहानि के मुकदमे में जारी हुआ है।
क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। केजरीवाल ने दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेशी के लिए समय की मांग की थी। जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया।
ये है मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाये थे। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को चिट्ठी लिखकर पीएम की शिक्षा से जुड़ी जानकारी सावर्जनिक करने की मांग की थी।