स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

कुंभ नगर, द्वारका ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को फेफड़े में संक्रमण होने के चलते काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित आस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है। जल्दी ही वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
शंकराचार्य स्वरूपानंन्द सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया उन्हें गुरूवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया छाती में कफ के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रथम दृष्टया जांच में फेफड़ों में संक्रहमण के लक्षण पाए गए। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह खतरे के बाहर हैं।
गौरतलब है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में गंगा सेवा अभियान के शिविर में चली तीन दिवसीय 28, 29 और 30 जनवरी को परमधर्म संसद के अंतिम दिन उन्होंने घोषणा की थी कि 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए वह साधु-संतो के साथ 17 फरवरी को अयोध्या रवाना होने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *