नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज शाम पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को यहाँ के पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ के यह जवान गुरुवार को पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले में शहीद हुए थे। इसके पहले शहीद जवानों के शव श्रीनगर से वायु सेना के विशेष विमान से नई दिल्ली लाये गए,जहाँ से ये अब उनके पैतृक घरों को रवाना किये जायेंगे,जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। यहीं पालम एयरपोर्ट पर ही तीनो सेनाओं के अध्यक्षों के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोड ने भी श्रद्धांजलि दी।