पुलवामा हमले से बॉलीवुड भी गमगीन, जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने रद्द किया पाक दौरा

नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद फिल्मी दुनिया (बॉलीवुड) भी पूरी तरह गमगीन है। शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। दोनों को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला था। शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान ना जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने लिखा- कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन पहले कैफी आजमी और उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेटर कॉन्फ्रेंस में इंवाइट किया था। हमने इसे कैंसल कर दिया है। 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी ‘और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा’।
कैफी आजमी, शबाना आजमी के पिता और जावेद अख्तर के ससुर हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है। जावेद अख्तर ने हमले के तुरंत बाद निंदा करते हुए लिखा था, ‘मेरा सीआरपीएफ से विशेष संबंध है। मैंने उनका एंथम सॉन्ग को लिखा है, कलम को कागज पर रखने से पहले मैंने कई सीआरपीएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी। बहादुर जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना।’ शबाना आजमी ने भी हमले की कड़ी आलोचना की थी।
बॉलीवुड से सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने पुलवामा आतंकी हमले पर गुस्सा जताया है। टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का एक सॉन्ग भी रिलीज होने वाला था। लेकिन आतंकी हमले के बाद उन्होंने ये इवेंट को रद्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *