भोपाल,(Ramesh thakur) भारतीय पुलिस सेवा संघ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित ’’सर्विस मीट’’ की प्रथम संध्या, को, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोन वार इन्दौर जबलपुर, और भोपाल पुलिस मुख्यालय के अधिकारियो ने प्रस्तुति दी।पु लिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले नाटक थाना लापतागंज का मंचन भी किया गया।इस नाटक पर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने आपत्ति जताई और नाटक बीच में ही रुकवा दिया गया।नाटक में एफआईआर दर्ज कराने के बदले एक पुलिस अफसर को रिश्वत लेता दिखाया जा रहा था।इस में यह भी दिखाया गया था कि जब नए आईपीएस अफसर ट्रेनिंग के लिए थाने में आते हैं, तो क्या-क्या होता है।