पैरिस, स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा तन्ख्वाह लेने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पीछे छोड़कर जगह बनाई है। जानकारी के अनुसार मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो (लगभग 67 करोड़ रुपये) है, जबकि रोनाल्डो की एक महीने की तन्ख्वाह 47 लाख यूरो (लगभग 38 करोड़ रुपये) है। पिछले साल रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे पायदन पर हैं। उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो सैलरी मिलती है। इस सूची में चौथा और 5वां स्थान नेमार और लुइस सुआरेज का रहा। ब्राजील के खिलाड़ी को हर महीने 30.6 लाख यूरो जबकि उरुग्वे के स्ट्राइकर को 29 लाख यूरो वेतन मिलता है। मेसी लंबे समय से बार्सिलोना के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। स्पेनिश लीग ला-लीगा में उन्होंने अपने क्लब के लिए 400 से अधिक गोल किए हैं।