भिंड, मप्र में अटेर विधानसभा के उप-चुनाव में बसपा कांग्रेस का समर्थन करेगी। इसे भाजपा की बढ़ रही ताकत और उप्र की करारी हार से जोड कर देखा जा रहा है। रविवार को होने जा रहे महत्वपूर्ण चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की ओर से इसका विधिवत ऐलान किया गया।
कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने पत्रकारों से कहा कि उप-चुनाव से पहले बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया है।
उनके इस वक्त्व्य के बाद बसपा के जिला प्रभारी गंभीर सिंह ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश चुनावों का बदला लेने के लिए अटेर उप-चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया है।’ उत्तर प्रदेश से सटे भिंड जिले में बसपा को अच्छा जनसमर्थन हासिल है। अटेर उप-चुनाव वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए नाक का सवाल बन गया है।